इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान का रोज भव्य स्वरूप में श्रृंगार होता है। सुबह मंदिर के पुजारी भगवान का पंचामृत से अभिषेक करते है। उन्हें शुद्ध घी और सिंदूर लगाया जाता है। इसके बाद भगवान को नए वस्त्र पहनाए जाते है। मंगलवार को भी भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान गणेश गाजरी रंग के वस्त्र पहनाए गए। लंबोदर को गुलाब-गेंदा से बनी माला पहनाई गई। रिद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ का भी श्रृंगार कर उन्हें सफेद फूलों की माला पहनाई गई। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक रोजाना सुबह भगवान का भव्य श्रृंगार किया जाता है। इस श्रृंगार में करीब एक घंटे का वक्त लगता है। जिसमें भगवान का अभिषेक, श्रृंगार और पूजन किया जाता है। मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है।