उज्जैन, इंदौर और रतलाम के सराफा बाजारों में सोने व चांदी के रेट

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के कारण जिनके घरों में शादियां उनकी चिंता बढ़ गई है। दरअसल, 14 जनवरी से शादियां सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सरकार द्वारा फिर से कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

सोमवार को इंदौर सराफा बाजार में गहनों में जैसी ग्राहकी होना चाहिए वैसी नहीं है जिससे कीमतों में गिरावट रही। सोना आंशिक टूटकर 49550 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये टूटकर 63300 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि ज्वेलर्स का मानना है कि इस सप्ताह के मध्य तक बाजार में चहल-पहल बढ़ने की संभावना है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता रहने से वायदा उछल गया।

वहीं कामेक्स पर सोना बढ़कर ऊपर में 1831 नीचे में 1821 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.40 नीचे में 23.07 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

बंद भाव : इंदौर में सोना केडबरीरवा 49550, सोना (आरटीजीएस) 49500, सोना 22 कैरेट (91.60) 45340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शनिवार को सोना 49600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 63300 चांदी कच्ची 63400 चांदी (आरटीजीएस) 63400 रु. प्रति किलो रह गई। शनिवार को चांदी 63600 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 49700, सोना रवा 49600, चांदी पाट 63300, चांदी टंच 63200, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 62900, टंच 63000, सोना स्टैंडर्ड 49550 रवा 49500 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles