दूर तक दिखाई देंगे चोर:- उज्जैन के सभी थानों के मोबाइल वाहनों में लगाए एचडी कैमरे

उज्जैन की पुलिस अब और हाईटेक हो गई है। बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थानों के मोबाइल वाहनों में एचडी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे जिले के सभी थानों के मोबाइल वाहनों में लगाए हैं।

ये कैमरे से फुल वाइड एंगल कवर करेंगे। जिससे घटना स्थल की हर जानकारी डिजीटली रिकॉर्ड हो सकेगी। एएसपी अमरेंद्रसिंह के अनुसार जिले में स्मार्ट सिटी व पुलिस कंट्रोल रूम हर गतिविधि पर नजर रखता है। अब पब्लिक कैमरा भी सर्वे में लिया जाना है। इन कैमरों से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने में मदद मिलेगी।

पुलिस को अनुभवी वीडियोग्राफर्स ने ट्रेनिंग दी।

एएसपी अमरेंद्रसिंह ने कहा जिले में पुलिस के जितने भी मोबाइल वाहन हैं सभी में ये कैमरे लगाए जाएंगे। ये एचडी कैमरी सीएसपी स्तर के अधिकारी व थाना स्तर मोबाइल वाहनों लगाए जाएंगे। हर तरह के अपराधों पर नजर रखने के लिए हाई डेफिनेशन, हाई रेसोल्यूशन कैमरा से लेस कैमरा काम आएगा।

इससे घटना स्थल का हर तरह से रिकॉर्ड डिजीटल फॉर्मेट में रखा जा सकेगा। सीनियर वीडियो ग्राफर अजय पटवा व विनोदसिंह राठौर ने पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों को कैमरा ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here