उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने जनसंवाद कार्यक्रम की कड़ी में बुधवार 5 जनवरी को दो वार्डों (49 व 43) में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि भारत सरकार एवं मप्र सरकार दोनों सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सरकार समदर्शी होकर काम कर रही है। हर चुनौतियों का सामना कर देशवासियों एवं प्रदेशवासियों के लिये काम किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमने पिछले कोरोनाकाल में चुनौतियों का सामना डटकर किया और जनता के सुख-दु:ख में सदैव सरकार खड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्गों के गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध करा रही है। बिचौलियों को हटाकर भारत सरकार ने गरीबों के जीरो बैलेंस में खुलवाये गये थे, उनके खातों में प्रधानमंत्री आवास के पैसे एवं अन्य योजनाओं के पैसे सीधे उनके पहुंचा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने बताया कि जो व्यक्ति छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है। जो व्यक्ति अपना छोटा-मोटा व्यवसाय करना चाहता है तो वह निर्धारित प्रक्रिया की पूर्ति कर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जिनको ऋण उपलब्ध कराया और उन्हें पुन: वापस लौटाया तो पुन: डबल धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर सर्वश्री कैलाश पोरवाल, प्रकाश जायसवाल, अनिल शिंदे, संतोष व्यास, श्रीमती विद्या व्यास, सुश्री टीना गुजराती आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव आज 4 वार्डों में जनसंवाद करेंगे
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंवाद कार्यक्रम की कड़ी में आज गुरूवार 6 जनवरी को प्रात: 11 बजे से वार्ड-42, 44, 47, 51 में क्षेत्रवासियों की जन-समस्याओं को सुनने के लिये जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव शुक्रवार 7 जनवरी को जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड-46, 36, 53 में शामिल होंगे और क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव शनिवार 8 जनवरी को प्रात: 10 बजे उज्जैन में गांधी हॉल में 15वा अ.भा.ज्योतिष वास्तु महाकुंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद आप एक बजे क्षीर सागर स्थित तिलक स्मृति मन्दिर में एसएसई द्वारा आयोजित उड़ान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 2 बजे आप उज्जैन से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।