प्राध्यापक का दावा- प्राइमरी स्टील रिवार का उपयोग कर 11 फीसदी घटा सकते निर्माण लागत


उज्जैन – घर बनाने जा रहे हैं या बाउंड्रीवाल तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। विक्रम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के एक प्राध्यापक ने कंस्ट्रक्शन से जुड़ा एक शोध किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके बताए मटेरियल का उपयोग करने पर किसी भी निर्माण कार्य की लागत 11 से 12 फीसदी कम हो सकती है।

एसओईटी संस्थान के निदेशक डॉ. गणपत अहिरवार के मार्गदर्शन में एसओईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक मोहित कुमार प्रजापति ने कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट रिसर्च कार्य में कॉपीराइट ऑफिस, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की स्वीकृत प्राप्त की है। उन्होंने बताया रिसर्च के तहत स्ट्रक्चर कंपोनेंट में प्राइमरी स्टील रिवार का उपयोग करते हुए रेन्फोर्सेड सीनेट कांक्रीट में प्रतिशत दर में कमी की।

इसके फलस्वरूप कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट से 11 से 12 फीसदी तक मटेरियल कास्ट में कमी आएगी। इस टेक्नीक से देश व प्रदेश में कई बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने में भविष्य में नई दिशा मिल सकती है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि निर्माण के क्षेत्र में लागत निरंतर बढ़ रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles