महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का शुक्रवार को शिव-पार्वती स्वरूप श्रंगार किया गया। पीले फूलों, गुलाल, ड्रायफ्रूट व चंदन से चेहरे का स्वरूप दिया गया।
भस्म रमाने के पहले महाकाल के दर्शन।
श्रंगार के बाद मोगरे के फूलों की मालाएं चढ़ाईं। ज्योतिर्लिंग पर फूलों व चांदी से बनी वस्तुएं भी लगाई गईं।
भस्म रमाने के बाद महाकाल के दर्शन।
शिखर पर चांदी का मुकुट व रुद्राक्ष की मालाएं पहनाईं। श्रंगार के बाद भस्म आरती की गई। मिष्ठान, फलों व भांग का भोग लगाया।