बुल्ली बाई केस में मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है
21 वर्षीय के सेकंड ईयर बीटेक स्टूडेंट नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO टीम ने बुल्ली बाई मामले में कथित मुख्य साजिशकर्ता और ऐप के क्रिएटर होने के आरोप में असम से गिरफ्तार किया था
असम के जोरहाट का रहने वाला नीरज बिश्नोई वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) का सेकेंड ईयर स्टूडेंट है इससे पहले वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने 6 जनवरी को नीरज बिश्नोई को यूनिवर्सिटी से तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक सस्पेंड कर दिया
असम पुलिस के SP अंकुर जैन के अनुसार नीरज बिश्नोई 25 दिसंबर को भोपाल से जोरहाट आया था नीरज बिश्नोई को 5 जनवरी की देर रात असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 6 जनवरी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था