मास्क पहनने के आदेश को जारी कर भूल गया रेलवे विभाग, जाने 24 घंटों में कितनों पर हुई कार्यवाही

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों के खिलाफ ₹500 तक के अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए थे, इस आदेश का असर जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था, शायद रेलवे के अधिकारी इस आदेश को जारी कर भूल गए हैं यही वजह है कि 186 स्टेशनों पर मात्र 23 कार्रवाई ही 24 घंटे में हो पाई है उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने भी सक्रियता दिखाते हुए यह आदेश जारी किया था कि रेलवे स्टेशन परिसर में जो यात्री बिना मास्क के घूमते हुए नजर आएंगे, उनके खिलाफ ₹500 तक के अर्थदंड की चालानी कार्रवाई की जाएगी

आदेशों का नहीं हो रहा पालन

यह आदेश जारी होने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि रेलवे विभाग भी आदेश का सख्ती से पालन करवाएगा, मगर फिलहाल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मंडल के अंतर्गत 186 छोटे-बड़े स्टेशन आते हैं यदि बड़े स्टेशनों की बात की जाए तो इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच व चित्तौड़गढ़ आदि स्टेशन शामिल हैं उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 23 यात्रियों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की कार्रवाई की गई है इसके अंतर्गत लगभग ₹3800 अर्थदंड भी वसूला गया है

इसलिए सख्ती जरूरी

आमतौर पर यह देखने में आ रहा है कि जो लोग बाहर से सफर कर आ रहे हैं, वे ज्यादा संख्या में पॉजिटिव निकल रहे हैं इसके अतिरिक्त रेलवे आवागमन का सबसे सशक्त माध्यम है ऐसी स्थिति में रेलवे विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का व्यापक पैमाने पर पालन कराया जाना बेहद आवश्यक है इसी कड़ी में रेलवे की ओर से आदेश भी जारी हो चुका है, लेकिन 186 छोटे बड़े स्टेशनों पर महज 23 चालान बनना कई सवाल खड़े करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here