इंदौर में प्रेम संबध की शंका में युवक की हत्या कर उसकी लाश को छत पर ड्रम में भरकर जिलाबदर बदमाश ने जला दिया। इस मामले में पुलिस ने जिलाबदर बदमाश के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जिलाबदर बदमाश को शंका थी कि मृतक उसकी प्रेमिका से बात करता है।
मामला द्वारकापुरी थाने का है। यहां रहने वाला चिंटू उर्फ भूपेन्द्र वर्मा निवासी सांई बाबा नगर 25 नवबंर को लापता हुआ था। परिवार ने मामले में सोशल मीडिया पर मैसेज डालने के साथ दूसरे दिन थाने में शिकायत की थी। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। इस मामले में पुलिस को जानकारी लगी कि चिंटू के साथ कुछ दिन पहले एक युवती को लेकर नारू उर्फ नारायण वर्मा जो कि जिले का जिलाबदर बदमाश है
उसने मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में नारू के साथ रहने वाला कृष्णकांत वाघमरे ओर उसके साथी अन्नू को पकड़ा। दोनो ने पूछताछ में बताया कि नारू ने एक 60 फीट रोड पर रहने वाली एक युवती से बात करने की शंका को लेकर चिंटू का अपहरण किया था। जिसके बाद उसकी पिटाई करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियो ने इसके बाद एक बिल्डींग की छत पर उसे ले जाकर ड्रम में जला दिया। पुलिस ने नारू को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने हत्या की बात कबूली है। इस मामले में रविवार को अधिकारी पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
वैज्ञानिक के भतीजे की हत्या में रह चुका है संदिग्ध,सीरियल चाकूबाजी का भी है आरोपी
द्वारकापुरी में कुछ साल पहले केंट रोड़ पर वैज्ञानिक के भतीजे विकास इंगले की बाईक सवार बदमाशो ने हत्या की थी। इस मामले में एडीसीपी प्रंशात चौबे ने तेजाजी नगर चाकूबाजी के मामले में नारू उर्फ नारायण वर्मा को पकड़ा था। उसने बाद में विकास इंगले की हत्या करना भी कबूल की थी। जिसके कुछ साल बाद उसे जेल से जमानत मिल गई थी। इसके बाद उसने साथियो के साथ मिलकर एक घर पर पेट्रोल बम फेंका था। जिसके बाद नारू को पुलिस ने कुछ माह पहले जिलाबदर किया था