महाकाल थाना पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। स्मैक खरीदने आया युवक फरार हो गया। नए साल के पहले 9 दिनों में पुलिस ने अब तक 26 ग्राम स्मैक पकड़ी है।
महाकाल थाना पुलिस को शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नलिया बाखल के उर्दू स्कूल के पास एक युवक स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की धरपकड़ के लिए थाने से टीम रवाना की गयी। स्कूल के पास खड़े होकर रितेंद्र उर्फ शानू जादौन नालिया बाखल निवासी एक अन्य युवक स्मैक बेचने डील कर रहा था।
इस बीच महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी रितेंद्र को पकड़ लिया। लेकिन स्मैक खरीदने आया युवक फरार हो गया। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी की खबर पर टीम रवाना की गयी थी। जिसमें 21 वर्षीय रितेंद्र को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
आरोपी के पास से 21 हजार रुपए की 13 ग्राम स्मैक मिली है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी थाना नीलगंगा पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक को मादक पदार्थो की तस्करी में गिरफ्तार किया था।