उज्जैन – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली जिला इकाई उज्जैन के कार्यकारणी के चुनाव रविवार को आम प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुए जिसमें दिनेश श्रीवास्तव को तीसरी बार जिला अध्यक्ष चुना गया समाज सेवा के लिए दिनेश श्रीवास्तव का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है दिनेश श्रीवास्तव ने अपनी ईमानदारी लगन और मेहनत के बल पर उज्जैन शहर ही नही बल्कि खुद के समाज में भी मजबूत पैठ बनाई है पढ़े – लिखे समाज के तौर पर पहचान रखने वाले भगवान चित्रगुप्त के वंशज कायस्थ समाज की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली जिला इकाई उज्जैन में डेड हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य है सब लोगो की आपसी सहमति से जिला अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव को निर्वाचित किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली ज़िला इकाई उज्जैन का जिला कार्यकारिणी चुनाव कराने विदिशा से प्रान्तीय सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव रविवार को सुबह 11 बजे इन्दौर रोड स्थित एक निजी होटल में पहुंचे सर्वप्रथम चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें पहले चरण में जिला अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जमा कराए गए इसके 1 घंटे के अंतराल में नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया , मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव ने आम लोगो की सहमति से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव को निर्विरोध घोषित किया गया इसी के साथ युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर चेतन श्रीवास्तव व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर श्रीमती चेतना श्रीवास्तव एवं पन्द्रह प्रांतीय प्रतिनिधी चुने गए।
- लगातार समाज के लिए काम करने के बदले मिला अध्यक्ष पद…..
कायस्थ समाज के लोगो को दिन रात मदद के लिए तत्पर रहने के कारण ही दिनेश श्रीवास्तव को तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाया गया पहली बार 2013 में दूसरी बार 2015 व 2022 के चुनाव में भी समाज के लोगो ने विश्वास दिलाया है कायस्थ समाज के वरिष्ठ कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ व मोतीलाल श्रीवास्तव ने बताया की कायस्थ समाज को साथ लेकर चलने वाली क्षमता होने के कारण ही दौबारा अध्यक्ष पद दिया गया है। अब दिनेश अपनी नई कार्यकरणी घोषित करेंगे फिलहाल महामन्त्री भारत सक्सेना को बनाया गया है।
चयन प्रक्रिया कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ,मोतीलाल श्रीवास्तव , अमित श्रीवास्तव , संजय सक्सेना ,उर्मिला श्रीवास्तव ,अनुपमा श्रीवास्तव , ने सम्पन कराई इसअवसर पर विपुल निगम , एसएन श्रीवास्तव , रूप किशोर कुलश्रेष्ठ , पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ,सुरेंद्र निगम , पद्मा श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना ,मनीष भटनागर ,अभिषेक निगम ,अतूल श्रीवास्तव ,विजय श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव ,अभय श्रीवास्तव , मोहित श्रीवास्तव आदि उपस्थिति थे।