आशातीत सफलता के साथ सम्पन्न हुआ,कवि सम्मेलन।

0
191

उज्जैन – पूज्य दादाजी स्व.श्री गंगाराम जी परमार पूर्व विधायक की पुण्य स्मृति में ग्राम मुंजाखेड़ी में आयोजित कवि सम्मेलन श्री बहादुर सिंह जी बोरमुंडला भाजपा जिलाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं श्री नवल ओसवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।विशेष अतिथि पूर्व विधायक डॉ नारायण जी परमार,युवा संघ प्रभारी अशोक सोलंकी,अरविंदसिंह सोलंकी मण्डल अध्यक्ष जम्बुरा, गजराजसिंह झाला कचनारीया , लाखनसिंह दाऊखेड़ी जिला कार्या.मंत्री, दिनेश जाट जनपद सदस्य पालखंदा,राजेश आंजना सरपंच दुदरसी,महेश राठोर जनपद सदस्य एवं मण्डल महामंत्री,रामकरणजी पटेल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, महेश पटेल मुंजाखेड़ी,लखन आंजना कार्यक्रम युवा आकाश अशोक परमार मुंजाखेड़ी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर मालवी हास्य कवि पंडित नरेन्द्र शर्मा नखेतरी का नागरिक अभिनंदन श्रीमती रामकुँवर गंगाराम जी परमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं राजेश परमार पूर्व कर्षी समिति अध्यक्ष द्वारा किया गया।

  • विशाल जनसमूह की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का श्री गणेश सुमधुर कवयित्री शारदा श्री की सरस्वती वंदना से हुआ।

सुप्रसिद्ध मालवी गीतकार डाक्टर राजेश रावल के गीतों ने छाप छोड़ी, ओजस्वी कवि अनुज पांचाल के गीतों को बहुत सराहना मिली,कालापीपल के हास्य कवि श्री हुकूम सिंह प्रेमी ने वातावरण को हास्यमय बना दिया। वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री सुनील गाइड के व्यंग्यों ने गहरा असर डाला, मालवी हास्य कवि पंडित नरेन्द्र शर्मा नखेतरी ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को आंदोलित कर दिया।

कवयित्री शारदा श्री के श्रृंगार गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया, डाक्टर विक्रम “विवेक” ने वर्तमान में पिता की दशा पर चिंतन की श्रेष्ठ रचना ने सबको भावविभोर कर दिया।

राष्ट्रीय गीतकार श्री सतीश सागर ने देशभक्ति गीतों से कवि सम्मेलन को शिखर कलश प्रदान किया। कवि सम्मेलन का संचालन, हास्य-व्यंग्य कवि, गीतकार डाक्टर विक्रम विवेक तथा आयोजक परमार परिवार की ओर से आभार युवा आकाश अशोक परमार मुंजाखेड़ी ने प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here