अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया है कि 11 मई 2022 को सामूहिक विवाह सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जायेगा।


उज्जैन। अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया है कि 11 मई 2022 को सामूहिक विवाह सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। समाज के नवयुवक मंडल के तत्वाधान में 2 दिवसीय युवक-युवती सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी अवंतिका पीठाधीश्वर प्रपन्नाचार्य रामानुज कोट उज्जैन ने सारगर्भित उद्बोधन दिया एवं ब्राह्मण समाज की एकता एवं शुद्ध सात्विक संस्कार युक्त आचरण अपनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चोखेलाल मनावत ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुरेन्द्र चतुर्वेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज, जियालाल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज उज्जैन, के.सी. दवे, द्वारका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष, ओमप्रकाश कश्यप, भगवताचार्य, नारायण मनावत, राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज एवं श्री मुक्तेश मनावत राष्ट्रीय अध्यक्ष नवयुवक मण्डल ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आमेटा समाज के तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य के प्रतिनिधियों एवं युवक-युवतियों ने अपने अभिभावकों के साथ शामिल होकर परिचय प्रदान किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित अतिथिगण एवं समाजजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी सुरेश द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष (मनमोहन) द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles