EOW टीम ने जिले की महिदपुर तहसील में पटवारी महेंद्र दरगोड़े पिता रघुनाथ को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि पटवारी सिटी महिदपुर स्थित अपने प्राइवेट ऑफिस पर पकड़ा गया। फरियादी किसान जयराज पिता नाथूलाल राठौर से पटवारी ने ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 4 हजार रुपए माँगे थे।
महिदपुर पहुचे ईओडब्ल्यू डीएसपी अजय केथवास पटवारी महेंद्र दरगोड़े के निजी ऑफिस पहुंचे। यहां पहुंचकर जब पटवारी ने किसान से पैसे ले लिये। लेकिन जैसे ही ईओडब्ल्यू टीम ने अपना परिचय दिया तो पटवारी भागने लगा। ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर अजय सनकत, पीके व्यास, एसआई अशोक राव ने पटवारी को पकड़ लिया।
बीते हफ्ते भी पकड़ा था –
बीते हफ्ते ही EOW ने उज्जैन जिले की तराना तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम बेलरी के सरपंच की शिकायत पर ईओडब्लू ने 20 हजार की रिश्वत लेते जनपद सीईओ कोमल प्रसाद राज सिंह पिता हरिशंकर राज उम्र 51 वर्ष को रंगे हाथों पकड़ा था। प्रशासनिक निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत करवाने के लिए जनपद सीईओ ने 20 हजार रुपए की डिमांड की थी।