भोपाल के 3 लाख परिवारों को बड़ी राहत:- 10 रुपए में मिलेगा 2 महीने का राशन, गेहूं और चावल देंगे; गड़बड़ की तो दुकानदार पर कार्रवाई

भोपाल के 3 लाख 10 हजार परिवार को दो महीने का राशन एकमुश्त दिया जाएगा। 10 रुपए में दो महीने का राशन मिलेगा। इनमें गेहूं और चावल शामिल हैं। दुकानदार यदि कोई गड़बड़ करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

3.10 लाख परिवार के 13.34 लाख सदस्यों के लिए गेहूं, चावल, नमक और शकर का कोटा भी राशन दुकानों में भेज दिया गया है। जनवरी और फरवरी महीने का राशन एकसाथ दिया जाएगा।

एक सदस्य को 20 किलो अनाज

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में परिवार के एक सदस्य को 4 किलो गेहूं और एक किलो चावल 1 रुपए किलो के हिसाब से दिया जाएगा। दो महीने के राशन के लिए उसे 10 रुपए देना पड़ेंगे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 5 किलो प्रति सदस्य के मान से कुल 10 किलो अनाज मुफ्त में मिलेगा। इस तरह एक व्यक्ति को दो महीने में 20 किलो अनाज मिलेगा। इसके बदले उसे 10 रुपए ही देने होंगे।

कोरोना न फैले, इसलिए गोल घेरे बनाने जरूरी

भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राशन दुकान के बाहर गोल घेरे बनाने होंगे। गोल घेरे के बीच की दूरी 3 फीट रहेगी। हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here