उज्जैन महाकाल में कोविड वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र और ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही दर्शन का सुझाव

0
148

लगातार बढ़ रहे कोरोना के कारण महाकाल मंदिर में भी सख्ती की जा सकती है। मंदिर में महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अनिवार्य किया जा सकता है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी सहमति बनी है। इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

सोमवार को इस संबंध में मंदिर प्रशासन के साथ पुजारी व पुरोहितों की बैठक हुई। सभी ने एक मत से कहा कि श्रद्धालुओं का नंदी हॉल व गर्भगृह में प्रवेश को प्रतिबंधित ही रहने दिया जाए।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रति घंटे सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएं। साथ ही नि:शुल्क ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही सामान्य दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की जा सकती है।

बैठक में सभी ने सुझाव दिया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगना अनिवार्य किया जाए। मोबाइल में प्रमाण पत्र अथवा नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट आवश्यक हो।

बैठक में मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, पुरोहित समिति अध्यक्ष पं. अशोक शर्मा, लोकेन्द्र व्यास, महेश गुरु, राजेश पुजारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here