केंद्र सरकार द्वारा देश के 75 शहरों के बीच कराई जा रही साइकिलिंग और पैदल चलने की प्रतियोगिता में पंजीयन कराने के मामले में उज्जैन अभी 7वें स्थान पर है। यानी पंजीयन कराने में भी अभी हमसे 6 शहर आगे हैं। फ्रीडम टू वॉक एंड साइकिल इंटरसिटी चैलेंज में देश के 75 शहरों में उज्जैन शामिल है।
केंद्र सरकार इन शहरों में नागरिकों द्वारा कराए जा रहे पंजीयन संख्या के साथ पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों की ऑनलाइन निगरानी कर रही है। स्पर्धा का पहला कदम नागरिकों की भागीदारी है। केंद्र सरकार की सूची के अनुसार 6 जनवरी तक पंजीयन में उज्जैन के नागरिक 7वें स्थान पर हैं। शहर के 585 लोगों की भागीदारी दर्ज हुई है।
हालाकि 10 जनवरी तक के पंजीयन के आंकड़े देखें तो साइकिलिंग में 298 और पैदल चलने में 315 लोग पंजीयन करा चुके हैं। पंजीयन के लिए 6263077237 पर कॉल कर सकते हैं।
यह आगे- अजमेर-1662, चंडीगढ- 1626, चैन्नई- 1552, जयपुर-1033, पिंपली चिंचवाड-992, बेलागावी-924, उज्जैन- 585।