प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मंगलवार को भगवान गणेश, रिद्धि-सिद्धि का आकर्षक और भव्य श्रृंगार किया। भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक किया। शुद्ध घी और सिंदूर भगवान को लगाया। भगवान को नए वस्त्र पहनाए गए। भगवान गणेश को गुलाब-गेंदा और सफेद रंग के वस्त्रों से श्रृंगार किया। भगवान को मिठाईयों का भोग लगाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर परिसर में इन दिनों भक्तों की भीड़ पर असर देखने को मिला है। बढ़ते कोरोना संक्रमण और ठंड के बढ़ते असर के चलते मंदिर में भक्तों की भीड़ कम हो गई है। पहले मंदिर में 15 से 20 हजार भक्त रोजाना दर्शन करने आते थे। लेकिन इन दिनों भक्तों की संख्या कम होकर 3 से 5 हजार ही रह गई है। हालांकि बुधवार और रविवार को भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है।