मुरैना में एक पुलिस कांन्सेटबल ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह स्वंय कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
अधिकारियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है चरित्र संदेह के चलते कांन्सेटबल और पत्नी में आए दिन विवाद रहता था।
जानकारी के अनुसार, मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक हनीफ खान सोमवार की रात 11 बजे के करीब घर पहुंचा, इस दौरान उसका विवाद पत्नी चांदनी बानो से हो गया। ये विवाद इतना बढ़ा कि आरक्षक ने गुस्से में आकर सरकारी एसएलआर राइफल निकाल ली और पत्नी को गोली मार दी। राइफल की गोली लगने से 45 साल की चांदनी बानो मौके पर ही ढेर हो गई।
फायरिंग की आवाज से हडकंप मच गया, पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जाकर देखा तो हनीफ खान राइफल लेकर खड़ा था और फर्श पर उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था। बताया जाता है कि आरक्षक हनीफ खान और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था, इसी कारण हनीफ खान के बच्चे नाना-नानी के पास ग्वालियर के कंपू में रहते हैं।