उज्जैन के इंदौर गेट चौराहे पर बीती रात बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया। उसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौत हो गई। बाइक सवार दूसरे वाहन चालक को तेज स्पीड में ही ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।
इस कारण डिवाइडर से टकरा गया। इससे सिर में गंभीर चोट आई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसा सोमवार रात 10:45 बजे हुआ।
22 वर्षीय प्रकाश बंजारा चरक अस्पताल के सामने बुआ की दुकान पर मिलने गया था। इसके बाद वह घर लौट रहा था। इस बीच, इंदौर गेट चौराहे पर तेज गति से जाते हुए प्रकाश बाइक सहित डिवाइडर से टकरा गया। घटना के बाद राहगीरों ने मदद कर घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात मौत हो गई।
हादसा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि प्रकाश की बाइक तेज गति से बाइक चला रहा है। उसकी बाइक डिवाइडर से टकराती हुई साफ दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवा वकील की खुले सीवरेज से टकराने से हुई थी मौत
इसी रोड पर फरवरी 2021 में अपने घर लौट रहे युवा वकील की मौत हो गई थी। अक्षत शर्मा की इंदौर गेट के नजदीक सीवरेज के ढक्कन खुला होने से मौत हो गई थी। वह टकराकर गिर गया था। अक्षत की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।