विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन या ओपन बुक करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन

रतलाम शासकीय कॉलेज में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को निरस्त कर परीक्षा ऑनलाइन या ओपन बुक आयोजित करने की मांग की है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मांग है कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को ऑनलाइन या ओपन बुक तरीके से कराया जाना चाहिए। करदाताओं ने मांग की कि वर्तमान में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का जो शेड्यूल जारी किया गया है । उसमें मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ध्यान नहीं रखा गया है कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित रह जाएंगे।

दरअसल विक्रम विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं मांग की है कि ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द कर। इस सत्र में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाना चाहिए। अपनी मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं प्रदेश सरकार से भी परीक्षा निरस्त करने की मांग एनएचएआई कार्यकर्ताओं ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here