अपनी गायकी से पिछले 75 साल से लोगों का दिल जीतनेवाली भारतरत्न लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटव हो चुकी है। 92 साल की लता दीदी को एहतियातन आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण है।
उम्र ज़्यादा होने के कारण परिवार ने लता दीदी को कल शाम अस्पताल में भर्ती करने का फैसला लिया।
लता मंगेशकर को पिछले 2 दिन से बुखार और बदनदर्द की शिकायत थी, जिसके बाद रविवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई। उसकी रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हुई। इस टेस्ट रिपोर्ट में दीदी पॉजिटिव पाई गई। उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में डॉ प्रतीत मदनानी की निगरानी में रखा गया है। लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर के बाद बॉलीवुड के सेलेब्रिटी और फैन्स ने दीदी की सेहत में सुधार के लिए दुआ कर रहे हैं।
लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने मीडिया को बताया कि इस समय लता दीदी की तबीयत में सुधार है। हम सब लोग उनके सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे है उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण है। जल्द ही लता दीदी स्वस्थ्य होकर हम सब के बीच होंगी। मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहां कि वो कुछ ही समय में ब्रिज कैंडी अस्पताल जाकर लता दीदी की सेहत को लेकर डॉक्टर्स से मुलाक़ात करेंगी।