राजधानी के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की

कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के तीव्र प्रसार को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई/परीक्षा की मांग लगातार जोर पकड़ रही है।

इसी सिलसिले में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के लक्ष्मीबाई कालेज पहुंचकर प्रदर्शन किया और आनलाइन, ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं कराने की मांग की। एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव व छात्र नेता अभिमन्यु तिवारी के नेतृत्व में कुछ छात्र तख्तियां-पोस्टर लेकर दोपहर 12 बजे कालेज परिसर में पहुंचे और आफलाइन के बजाय आनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी की और कालेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एक महिला छात्र अपने छोटे बच्चे को लेकर भी आई थी। उसका कहना था कि वह रोज अपने बच्चे को लेकर आफलाइन परीक्षा देने कालेज आई और बच्चा कोरोना संक्रमित हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here