मध्य प्रदेश में स्कूल के साथ अब आंगनवाड़ी केंद्र का 31 तक बंद

मध्य प्रदेश में कोरेाना के बढ़ते असर के बीच स्कूल के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों को भी 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब बच्चों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया जाएगा।

राज्य के महिला बाल विकास विभाग के संचालक डा राम राव भोंसले ने एक आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन 31 जनवरी तक के लिए स्थगित किया जाता है।

इस अवधि में गर्म-पके भोजन के स्थान पर रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाएगा। साथ ही टेक हेाम राशन पात्र हितग्राहियों को उनके घर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

आदेश में आगे कहा गया है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली अन्य सुविधाएं यथावत रहेंगी। वहीं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार फैसले ले सकेंगी।

ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर तेजी से बढ़ रहा है और मरीजों की तादाद में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। यही कारण है कि स्कूलों केा बंद कर दिया गया है। बच्चे तो स्कूल नहीं आएंगे मगर शिक्षकीय कार्य और गैर शिक्षकीय कार्य करने वालों को जरुर स्कूल जाना होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles