कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान का 1 साल पुरा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ देर में पहुंचेंगे भोपाल के जेपी अस्पताल

आज से ठीक एक साल पहले यानी 16 जनवरी 2021 को प्रदेश में कोरोनारोधी टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता और इसका एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के जेपी अस्पताल का दौरा करेंगे

मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे जेपी अस्पताल पहुंचेंगे। यहां उनकी मौजूदगी में यहां दो स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्कता डोज लगाई जाएगी, इनमें जेपी अस्पताल का सुरक्षाकर्मी हरदेव सिंह यादव और हमीदिया अस्पताल का एक कर्मचारी शामिल है। पिछले साल 16 जनवरी को हरदेव को जेपी अस्पताल में और दूसरे कर्मचारी को हमीदिया में पहला टीका लगाया गया था। इसके बाद दूसरे कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हुआ था। भोपाल में अब तक 98 फीसद लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। हर दिन करीब 6000 कर्मचारियों को सतर्कता डोज लग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here