महाकाल में आज सुबह की भीड़, कोरोना का कोई डर नहीं

नंदी हॉल की रैलिंग पर एक दूसरे चिपक कर दर्जनों लोग कर रहे हैं दर्शन-कल से लोगों का आना शुरू-सोमवार को भी रहेगी यही स्थिति

आज सुबह महाकाल मंदिर में भारी भीड़ थी और संडे-सोमवार के कारण सैकड़ों लोग बाहर से दर्शन करने आए थे लेकिन महाकाल मंदिर में कहीं नहीं दिख रहा था कि कोरोना के मामले बढ़ रहे है और तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि जब तक पूरा प्रतिबंध नहीं लगेगा तब तक लोग नहीं मानेंगे। आज सुबह महाकाल मंदिर में लाईन में लगे लोग ही एक दूसरे से सटकर खड़े हुए थे और नंदीगृह के वहाँ की रैलिंग के तो और बुरे हाल थे। यहाँ भारी भीड़ दिखाई दी और लोग मास्क तो कान पर लगाए थे लेकिन वे नाक के नीचे लटक रहे थे। ऐसे में लग रहा है कि महाकाल मंदिर हॉटस्पॉट बनेगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर पर पहले भी कोरोना के कारण सख्ती की गई थी लेकिन अभी तो वहाँ न कोई जाँच हो रही है और न ही श्रद्धालुओं से मास्क लगवाए जा रहे हैं।

लोग भी जय महाकाल करते हुए घुसे चले जा रहे हैं और उनका कहना है कि हमें कोई बीमारी नहीं लगेगी हम तो महाकाल के दरबार में हैं। हार की दुकानों पर भी कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है। न तो गेट पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट चेक किया जा रहा है और न ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। कोई भी मास्क के लिए टोकने वाला भी मौजूद नहीं है। महाकाल के परिसर में लोग बगैर मास्क के ही फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं और झुंड के झुंड सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इधर मंदिर समिति के अधिकारियों का दावा है कि प्रवेश द्वार पर आ रहे सभी श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जाँची जा रही है जबकि असलीयत में ऐसा कुछ भी वहाँ नहीं हो रहा है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles