केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एंट्रिक्स-देवास सौदे को लेकर मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में संसाधनों का सिर्फ दुरुपयोग हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष कारपोरेशन एवं देवास कंपनी के बीच का समझौता कांग्रेस का, कांग्रेस द्वारा और कांग्रेस के लिए किया गया भ्रष्टाचार था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र किया
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि अब यह जवाब देने की कांग्रेस की बारी होनी चाहिए कि कैसे कैबिनेट को अंधेरे में रखा गया। उन्हें क्रोनी कैपिटलिज्म के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही वित्त मंत्री सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने देवास मल्टीमीडिया के लिक्विडेशन यानी इसे बेचकर फंड जुटाने के फैसले को बरकरार रखा है।