58 साल की उम्र में बने दूल्हा दुल्हन, विवाह में बाराती बनकर नाचे बेटी, दामाद और नाती

मध्य प्रदेश के खरगोन में 58 साल के दंपति ने 35वीं शादी की सालगिरह अनोखे अंदाज में मनाई दंपति ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर दूसरी बार शादी की और सातों जन्मों तक साथ रहने का वादा भी किया

इस मौके पर दंपती की बेटियां, दामाद, नाती और अन्य रिश्तेदार शामिल हुए सभी लोग ढोल और DJ के धुन पर जमकर डांस किया

58 साल के दंपती ने दोबारा अपना ब्याह रचाया

खरगोन जिले के मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर बलकवाड़ा के नर्मदा तट स्थित वृद्धाश्रम में दंपती 58 वर्षीय अनिल तारे और सुरक्षा तारे ने कुछ अलग ही अंदाज में अपनी 35वीं विवाह वर्षगाठ मनाई और पुनर्विवाह करके अपनी खुशियां साझा की बलकवाड़ा के इस दंपती ने सालगिरह पर अपनी दोनों बेटियों प्राची और रुचि की मौजूदगी में पूरे विधि विधान से विवाह रचाकर सात फेरे लिए

परिवार के लोगों ने जमकर किया डां

58 साल की दुल्हन सुरक्षा तारे सरकारी स्कूल में शिक्षिका है और 58 साल के उनके पति अनिल तारे पंडित हैं अपनों द्वारा त्यागे वृद्धों के साथ शादी का कार्यक्रम किया गया घराती-बराती महिलाओं ने डांस भी किया प्रीति भोज के साथ अनूठे विवाह का समापन हुआ इस मौके पर अनिल तारे ने कहा कि जो लोग अपने माता- पिता को वृद्धआश्रम में छोड़ देते हैं ऐसे लोगों के बीच जाकर खुशियां बांटना बेहद ही सुखद ऐहसास है

वृद्धआश्रम में दंपती ने दूसरी बार की शादी

इसके अलावा दुल्हन बनी सुरक्षा तारे का कहना है कि जैसे मेरे बच्चों ने गरीबों के साथ खुशियां मनाई वैसे ही आप लोग भी वृद्धाश्रम में खुशियां मनाएं यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है हर कोई इस दंपती की इस सोच की तारीफ कर रहा है वहीं वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का कहना है कि वो इस शादी में शामिल होकर बेहद खुश महसूस कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here