रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें सफर के दौरान अपने साथ चादर या कंबल ले जाने की जरूरत नहीं। क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है। अब यात्रियों के लिए सफर के दौरान डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा शुरू की गई है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 साल से इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में बेडरोल की सेवा बंद कर दी थी।
अब रेलवे की तरफ से खास सर्विस के तहत यात्रियों को 150 रुपये में डिस्पोजेबल बेडरोल दिया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को अब सफर में कंबल चादर ले जाने का झंझट नहीं रहेगा। यह सुविधा लंबी दूरी के यात्रियों के लिए जारी की गई है। रेलवे की तरफ से कहा किया है कि फिलहाल ये सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में ही दी जा रही है।
रेलवे की डिस्पोजेबल बेडरोल सुविधा के लिए यात्रियों को 150 रुपये देने होंगे। 150 रुपये की इस किट में कई सारी चीजें शामिल हैं जिनमें कंबल के साथ टूथ पेस्ट और मास्क जैसी चीजें हैं।
अब भारतीय रेलवे की सर्विस से यात्रियों को सफर में सुविधा रहेगी। इसके चलते यात्रियों को अब कंबल, चादर का बोझ उठा कर सफर नहीं करना पड़ेगा।