भोपाल ने महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट के दोनों वर्गों के खिताब पर कब्जा जमाया

लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलाजी एंड साइंस द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय साफ्टबाल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप में भोपाल टीन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों के खिताब अपने नाम कर लिए है।

पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में विजेता भोपाल नोडल ने जबलपुर को आसानी से 18 – 4 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। तीन इनिंग के मैच में भोपाल नोडल के कप्तान अतुल ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, विजेता टीम के जयेश ने तीन एवं अतुल, विकास, अंश, अवरिल, पुलकित एवं सुमित ने दो दो रन काउंट किए। जवाब में जबलपुर की ओर से रंजीत, पुष्पेंद्र, सिद्धार्थ और चंदन ही रन काउंट कर पाए। भोपाल के पिचर अंश ने शानदार पिचिंग की।

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भोपाल ने उज्जैन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2 – 1 से हराया। भोपाल की ओर से कनिष्का एवं रुचि ने रन काउंट किए, जबकि उज्जैन की नैनाज ने रन काउंट किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नैनाज उज्जैन एवं शयन एलएनसीटी भोपाल रहे। बेस्ट पिचर दिव्यांशु उज्जैन एवं नैंसी यादव उज्जैन, बेस्ट हिटर पुष्पेन्द्र पांडे जबलपुर एवं नीलम एलएनसीटी भोपाल बने, बेस्ट केचर विकास रैकवार भोपाल एवं श्रेया चौरसिया एलएनसीटी भोपाल रहे। सुमित और अभिषेक साहू को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। समापन पर मुख्य अतिथि डॉ.अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर अमित सिंह, महेश सोंधिया, रुचिता यादव, अजय साहू, रुक्मिणी भिलाला मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here