जिले के शुजालपुर में एसडीएम सत्येंद्र सिंह पीडीएस संचालित राशन दुकानों अचानक जांच करने पहुंच गए। लोगों को राशन और सही वजन मिल रहा है की नहीं, इसकी जांच की। उपभोक्ता भंडारों के तौल कांटे सही हैं या नहीं। एसडीएम ने तौल कांटे की जांच के लिए खुद का वजन तौला।
एसडीएम ने शनि मंदिर के पास स्थित श्रद्धा सबूरी समिति द्वारा संचालित उपभोक्ता भंडार पर पहुंचकर मशीन से थंब लगाकर उपभोक्ताओं को राशन सही दिया जा रहा है या नहीं इसकी जांच की। उपभोक्ता को राशन पूरा दिया जा रहा, तौल में गड़बड़ी तो नहीं। तौल कांटे की जांच के लिए एसडीएम खुद कांटे पर खड़े हो गए और अपना वजन किया। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मुझे मेरा वजन पता है। इसलिए मैंने तौलकांटे की जांच के लिए खुद का वजन चेक किया। इस दौरान उन्होंने सभी को मास्क लगाने के निर्देश भी दिए।