राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री एम. वेंकेटेसन ने की सफाई कर्मचारियों से चर्चा


निगम परिवार की ओर से निगमायुक्त ने किया पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत

उज्जैन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम.वेंकेटेसन के उज्जैन आगमन पर आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री एम.वेंकेटेसन द्वारा बृहस्पति भवन में सफाई मित्रों से चर्चा किए जाने हेतु बैठक आहूत की गई जिसमें आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता,एडिशनल एसपी श्री अमरेंद्र सिंह

,अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक,कर्मचारी संघ संरक्षक श्री रामचंद्र कोरट,उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता सहित अन्य नगरी निकाय के सीएमओ उपस्थित रहे।

बैठक में आयोग अध्यक्ष द्वारा स्थाई एवं अस्थाई सफाई कर्मचारियों से कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं तथा शासन की योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निगम अधिकारियों तथा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से सफाई कर्मचारियों के हितों के संबंध में चर्चा की गई। तथा कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण हेतु आयुक्त को निर्देशित किया गया।

आपने कहा कि सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी का लाभ प्रदान किया जाए, प्रत्येक तीन माह में स्वास्थ शिविर लगाई जाए, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंतर्गत सालाना प्रीमियम पर 2 लाख का इंश्योरेंस कवर किया जा रहा है इस योजना अंतर्गत समस्त कर्मचारियों का बीमा करवाया जाए, समय सीमा अनुसार कर्मचारियों से कार्य लिया जाए, समस्त कर्मचारियों का ई.एस.आई बीमा कार्ड बनवाया जाए।

आपने कहा कि सफाई कर्मियों के हितों से संबंधित समस्त बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जावे।

आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता द्वारा अध्यक्ष श्री एम वेंकेटेशन का आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया गया कि सफाई कर्मचारियों द्वारा जो समस्याएं बताई गई है उनका समय सीमा में निराकरण किया जावेगा तथा जो समस्याएं शासन स्तर से संबंधित है उनके संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जावेगा।

बैठक से पूर्व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री एम. वेंकेटेसन द्वारा वार्ड क्रमांक 43 वाल्मीकि नगर पहुंचकर सफाई मित्रों से भेंट की गई जहां समाज जनों द्वारा तिलक लगाकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles