गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल भोपाल और मुख्यमंत्री इन्दौर में करेंगे ध्वजारोहण

विधानसभा अध्यक्ष रीवा और अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्री व कलेक्टर पहराएंगे तिरंगा

भोपाल- मध्यप्रदेश सरकार ने 26 जनवरी को प्रदेशभर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह  का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। राज्य स्तरीय समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल  सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल होंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के मुख्य समारोह और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा विभिन्न मंत्रीगण अपने प्रभार वाले जिला मुख्यालयों पर अन्य जिलों में कलेक्टर राष्ट्रध्वज पहराएंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है। राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों में परेड का आयोजन होगा। एनसीसी, स्काउट गाइट और शौर्यादल के सदस्य शामिल नहीं होंगे। वहीं, स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में पहली से 10वीं तक के विद्यार्थियों को बुलाने पर रोक है। जहां मंत्री या राज्य मंत्री ध्वजारोहण नहीं करेंगे, वहां कलेक्टर यह जिम्मेदारी निभाएंगे।

सभी मंत्री, राज्यमंत्री अलग-अलग जिलों के समारोह में शामिल होंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, गोपाल भार्गव-जबलपुर, तुलसीराम सिलावट-ग्वालियर, विजय शाह- नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा- उज्जैन, बिसाहूलाल सिंह- मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया- देवास, मीना सिंह मांडवे- अनूपपुर, कमल पटेल- खरगोन, गोविंद सिंह राजपूत- भिंड, बृजेन्द्र प्रताप सिंह- नर्मदापुरम (होशंगाबाद), विश्वास सारंग- टीकमगढ़, डा. प्रभुराम चौधरी- सीहोर, डा. महेन्द्र सिंह सिसोदिया- शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर- गुना, प्रेमसिंह पटेल- बुरहानपुर, ओमप्रकाश सकलेचा- सिवनी, उषा ठाकुर- खंडवा, अरविंद भदौरिया- सागर, डा. मोहन यादव- राजगढ़, हरदीप सिंह डंग- बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- मंदसौर, भारत सिंह कुशवाह- श्योपुर, इंदर सिंह परमार- बैतूल, राम खेलावन पटेल- शहडोल, रामकिशोर कांवरे-पन्ना, बृजेन्द्र सिंह यादव- शाजापुर, सुरेश धाकड़- दतिया और ओपीएस भदौरिया-रतलाम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles