जबलपुर SBI में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन:- ऑनलाइन सुरक्षा जागरुकता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक आंचलिक कार्यालय जबलपुर में 17 से 21 जनवरी तक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह की शुरूआत सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा प्रतिज्ञा लेकर हुई। इस दौरान स्टेट बैंक के कर्मियों के लिए एसबीआई टाइम्स पर ऑनलाइन सुरक्षा जागरूकता प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया।

इस सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य बैंक की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का भाव कर्मियों में पैदा करना था। सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर बैंक कर्मियों के लिए बैंक में स्थापित विभिन्न सुरक्षा उपकरण जैसे- सीसीटीवी, फायर अलार्म सिस्टम, ऑटो डायलर की प्रदर्शनी रखी गई।

सुरक्षा की प्रदर्शनी लगाई गई

इसके माध्यम से कर्मियों को इन उपकरणों की जानकारी दी जा रही है। जिससे वे जरूरत पड़ने पर इन उपकरणों का इस्तेमाल कर सके। सभी कर्मी उत्साह दिखाते हुए इसमें शामिल हुए। सुरक्षा सप्ताह के समापन पर डीजीएम विमल किशोर ने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here