उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में राशन की कालाबाजारी करने वाले, भूमाफियाओं, खनन माफिया, मिलावटी खाद्य सामग्री व अवैध शराब विक्रय के मामले में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा है कि राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाये तथा उज्जैन शहर में संचालित दवाईयों की फैक्टरियों की भी सघन जांच की जाये। बैठक में एएसपी श्री अमरेंद्र सिंह, एसडीएम श्री संजीव साहू, श्री जगदीश मेहरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि अब तक अवैध शराब के 228 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इसी तरह खनन माफियाओं एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध भी निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।