शराब सस्ती और किराना तथा रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्रियों के महंगे होने के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेत्रियां व नेता शराब की दुकानों पर जाकर तालाबंदी करेंगे और दूध का वितरण किया जाएगा। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने बताया एक तरफ सरकार किराना सहित दैनिक उपयोग की सामग्री की कीमतें बढ़ा रही है।
दूसरी तरफ भाजपा सरकार नई आबकारी नीति ला रही है। जिसमें शराब को सस्ता किए जाने के साथ में घर में ही बार खोलने की अनुमति देने जा रही है। शराब सस्ती करने की बजाए लोगों के उपयोग की सामग्री तथा पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किया जाना चाहिए।
इसका महिला कांग्रेस के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को सुबह 11 बजे कालियादेह गेट, पत्ती बाजार की शराब की दुकान पर जाकर तालाबंदी की जाएगी। दुकान के बाहर लोगों में दूध का वितरण किया जाएगा।