झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान:- शहीद जितेंद्र कुमार के परिजन का सम्मान आज, अनाम शहीदों की याद में अर्पित करेंगे दीपांजलि

संस्था सेवा सुरभि, जिला प्रशासन, इंदौर पुलिस एवं नगर निगम की सहभागिता में चल रहे ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के अंतर्गत 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रीगल तिराहा स्थित इंडिया गेट व अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर रात 8 बजे से शहर के राष्ट्र प्रेमी नागरिक देश के अनाम शहीदों के नाम मोमबत्ती लगाकर दीपांजलि समर्पित करेंगे।

संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, स्नेहल मेहता व कैलाश मित्तल ने बताया इसके पूर्व शाम 7 बजे दुआ सभागृह में सीहोर जिले के शहीद सैनिक भारतीय थल सेना के नायक जितेंद्र कुमार के परिजन का सम्मान कर उन्हें श्रद्धा निधि भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

शहीद जितेंद्र कुमार सीडीएस बिपिन रावत के साथ उस हेलिकॉप्टर में अपनी ड्यूटी के दौरान सवार थे, जो 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दुआ सभागृह में शाम को शहीद सैनिक के परिजन के सम्मान के बाद वहां मौजूद अतिथि व गणमान्य नागरिक रीगल तिराहा स्थित इंडिया गेट व अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति तक पैदल मार्च निकालकर देश के अनाम शहीदों को दीपांजलि समर्पित करेंगे। इसके पूर्व सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक रीगल तिराहे पर पुष्पांजलि व राष्ट्र वंदना के आयोजन होंगे।

इंडिया गेट पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सोमवार को रीगल तिराहा स्थित इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर कई संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि समर्पित की गई। एकल अभियान संगठनों, वनबंधु परिषद, श्री हरि सत्संग समिति, एकल युवा व वन बंधु महिला परिषद की ओर से रामअवतार जाजू, रसनिधि गुप्ता, नरेंद्र सिंघल, सीके अग्रवाल, रामविलास राठी आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles