सट्टे के रुपयों के विवाद में भाटो का वास में एक सप्ताह पहले हुई फायरिंग के बाद प्रशासन द्वारा गुंडे, बदमाशों, सटोरियों व आदतन अपराधियो के मकान व गुमटियां तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है।
मंगलवार दोपहर तीन बजे प्रशासन, नगर निगम व पुलिस का अमला बुलडोजर लेकर दीनदयाल नगर पहुंचा।
अमले ने दीपक उर्फ दीपू टांक के तीन मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। कुछ हिस्सा तोड़ा गया था, तभी दीपक के स्वजन ने न्यायालय से स्टे मिलने की बात बताकर मकान नही तोड़ने की बात की।
इसी बीच दीपक की तरफ से एडवोकेट पंकज रजक स्टे की कापी लेकर पहुंचे व एसडीएम व एएसपी व अन्य अधिकारियो को कापी बताई। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से बात की। कुछ देर कार्रवाई बंद रही। 20 मिनट बाद लोगों को हटाकर पुनः मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक मकान का अगला हिस्सा तोड़ दिया गया।