मालवा-निमाड़ के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर मालवा और आलीराजपुर जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया।
खंडवा में गणतंत्र दिवस पर विभागीय योजनों की झांकी निकाली गई।
मंदसौर में प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
मंदसौर में गणतंत्र दिवस की 73 वी वर्षगांठ पर राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में मुख्य समारोह हुआ। सुबह 9 बजे शुरू हुए समारोह में प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस बार मुख्य समारोह से स्कूली बच्चों को दूर रखा गया है। गणतंत्र दिवस को शाम 6:30 बजे जिले के प्रत्येक नगर, ग्राम, विद्यालय, महाविद्यालय, निजी संस्था (हॉस्पिटल, बैंक, सोसाइटी), निजी कार्यालय, औद्योगिक इकाई एवं शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के समक्ष भारत माता पूजन और आरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक मोहल्ले व ग्राम स्तर पर भी कोविड नियम पालन करते हुए भारतमाता पूजन व आरती की जाएगी।
यह कार्यक्रम भी होंगे अभी दिन भर
प्रभारी मंत्री दत्तीगांव अभी सुबह 11 बजे जैविक विविधता उद्यान का अवलोकन एवं पौधारोपण करेगें। 11:45 बजे कलेक्टर कार्यालय में सांची दुग्ध पार्लर का शुभारम्भ करेगें। दोपहर 12:25 बजे ग्राम एलची में एक जिला-एक उत्पाद के स्वसहायता समूह से चर्चा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन करेगें। शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम में भारत पर्व कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।