उज्जैन में बुधवार को दशहरा मैदान पर 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। मुख्य कार्यक्रम में जगदी देवड़ा ने संबोधन के दौरान सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। जिसके बाद लेकिन हर्ष फायर व झांकियां निकालीं। हालांकि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए।
गांधी, सुभाष बने युवा।
आजादी का अमृत महोत्सव के जरिये मास्क, सेनेटाइज, स्वच्छता में उज्जैन को नंबर 1 बनाने में सहयोग, स्वामी विवेकानंद, झांसी की रानी, भीमराव अंबेडकर, बिरसा मुंडा, अब्दुल खान, मुलमित व अन्य योद्धा की भूमिका में नजर आए युवा। दूसरी झांकी में कोविड महामारी के दौरान प्राण न्योछावर करने वाले योद्धाओं को समर्पित, विकास प्राधिकरण की महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग विस्तारिकरण कार्य की झाँकी भी शामिल हुई।
विकास प्राधिकरण ने महाकाल विस्तारीकरण की झांकी निकाली।
कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, संभाग आयुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्क्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी अमरेंद्र सिंह, आकाश भूरिया, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।