इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 यात्री निकले कोरोना संक्रमित,जाने वाले थे दुबई

बुधवार को इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 15 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि आज सुबह 110 यात्री एयर इंडिया विमान से इंदौर से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन इस बीच 15 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई।

मामले की सूचना तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन को दी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया है।

बुधवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने फ्री प्रेस जर्नल (एफपीजे) को बताया कि हवाई अड्डे पर 17 से 55 वर्ष की आयु की सात महिलाएं और पांच पुरुषों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एफपीजे ने बताया कि यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

यात्रियों के कोविड संक्रमण से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया था। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्थिति को शांत किया और सभी संक्रमित यात्रियों को तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को कोविड केयर सेंटर ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि 98 बुजुर्गों और 12 बच्चों सहित लगभग 110 यात्रियों को इंदौर से दुबई जाना था और इंस्टा लैब के काउंटर पर उनकी जांच की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान कुल पंद्रह यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रोटोकॉल के अनुसार, साप्ताहिक इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने वाले प्रत्येक यात्री को हवाई अड्डे पर तेजी से आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना पड़ता है।

गौरतलब है कि बीती 19 जनवरी को तीन महिलाओं सहित छह यात्रियों को इंदौर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की दुबई जाने वाली उड़ान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई थी, क्योंकि वे भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles