लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


उज्जैन । गणतंत्र दिवस की संध्या पर कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इन कार्यक्रमों में देशभक्ति की भी झलक थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव और सांसद श्री अनिल फिरोजिया थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत शासकीय कला पथक दल द्वारा मप्र गान के साथ की गई।

गायिका श्रीमती अर्चना तिवारी एवं साथी कलाकारों के द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात बड़नगर के श्री अभिषेक व्यास द्वारा गिटार वादन किया गया। तबले पर इनकी संगत श्री विशाल शर्मा ने की। इस प्रस्तुति के बाद कलाकार श्री सुन्दरलाल मालवीय द्वारा देशभक्ति गीत नूतन भारत के प्रहरी हम, सोता देश जगायेंगे की प्रस्तुति दी गई। इनकी संगत श्री शैलेंद्र चौहान और श्री वीरेंद्र जानी ने की।

गीत की प्रस्तुति के पश्चात डॉ.हरिहरेश्वर पोद्दार द्वारा मालवा का प्रसिद्ध बधाई नृत्य का गायन किया गया, जिसमें जंग जीतकर लौटे सैनिकों का स्वागत भव्य स्तर पर किया जाता है। इसके बाद श्रीमती पलक पटवर्धन द्वारा लाईव फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें गिटार की धुन पर श्रीमती पटवर्धन और उनके साथी कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गिटार पर संगत श्री अभिषेक व्यास ने दी।

इसके पश्चात सुश्री रेणुका देशपांडे द्वारा भारत अनोखा राग है गीत पर भावनृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्तिम प्रस्तुति कलाकार श्री रामचंद्र गांगोलिया द्वारा दी गई। इसमें उन्होंने और साथी कलाकारों ने कबीर शैली में देशभक्ति का लोकगीत प्रस्तुत किया।

मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पलक पटवर्धन और उनके साथी कलाकारों को 11 हजार रुपये और श्री हरिहरेश्वर पोद्दार और उनके साथी कलाकारों को पांच हजार रुपये का पुरस्कार जनसम्पर्क निधि से प्रदाय करने की घोषणा की। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने सभी प्रस्तुतियों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप नाडकर्णी और श्री माधव तिवारी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles