जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया

0
176

उज्जैन । देश के 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री विभाष उपाध्याय द्वारा संभागीय कार्यालय में भारत माता का पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा ग्राम आलमपुर उड़ाना के शासकीय विद्यालय और भारत सेवाश्रम न्यास माता मन्दिर आश्रम में भी उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। श्री उपाध्याय ने कहा कि परिषद द्वारा सृजन योजना के अन्तर्गत रोजगारमूलक प्रोजेक्ट ग्राम में तैयार किये जायें और सिटी फॉरेस्ट की तर्ज पर ग्राम में स्थान का चिन्हांकन किया जाये। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा समस्त शासकीय संस्थाओं का गांव में सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाये।

श्री उपाध्याय ने कहा कि ग्राम आलमपुर उड़ाना उज्जैन जिले का आदर्श ग्राम है। भविष्य में यह प्रदेश स्तर पर स्थापित होगा।

भारत माता मन्दिर की संस्थापिका दीदी हेमलताजी द्वारा अखंड भारत की कल्पना और युवाओं में देश के प्रति श्रद्धा तथा धर्म के साथ संस्कार के विकास की बात की गई। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर नैतिक शिक्षा एवं संस्कारों की शिक्षा आवश्यक रूप से होनी चाहिये। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी, विकास खण्ड समन्वयक श्री अरूण व्यास, सुश्री रेणुका श्रोत्रिय, सुश्री मीना त्रिवेदी, सुश्री नम्रता तिवारी आदि मौजूद थे।

ग्राम आलमपुर उड़ाना में आश्रम व विद्यालय में उपाध्यक्ष द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्री भारत शर्मा और स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गांव के श्री दिलीप शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन श्री देथलिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here