खुशियों का स्वाद ही आनंद है-पूर्व महापौर मीना जोनवाल


उज्जैन । नगर पालिक निगम द्वारा आनंद विभाग, उज्जैन के सहयोग से आनंद धाम, वेदनगर पर आनंद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सैकड़ों महिला/पुरुष महानुभावों ने 180मिनिट से भी अधिक चले आयोजन में बेलौस ठहाकों से अपनी इम्यूनिटी को मजबूत किया। संयोजक डॉ. प्रवीण जोशी एवम राजेश तिवारी ने बताया कि पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल समारोह की मुख्य अतिथि थी। अध्यक्षता निगम के अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक ने की विशेष अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्री संतोष व्यास, डॉ.विमल गर्ग, उपायुक्त श्रीमती पूजा गोयल थी।श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि अपनी चिंताओं को उबाल लीजिए, अपने अहंकार को भाप बनाकर उड़ा दीजिए। अपने दुखों को धूल जाने दीजिए और खुशियों का स्वाद लीजिए यहीं सजीव आनंद है। अध्यक्षीय आसंदी से श्री मनोज पाठक ने कहा कि आनंद किसी शो रूम या परचूनी की दुकान पर नही मिलता यह तो मनुष्य में निहित है। धनात्मकता के साथ जीवन जीने वाले सदा आनंदमयी होते है। अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग्य कवि श्री अशोक भाटी की चुटीली रचना बालम, सजना,प्राणनाथ पर हास्य की सुनामी लहर उठी। स्वामी मुस्कुराके, शैलेंद्र व्यास के हास्यमय संचालन में आनंदमय होते आंदनको ने लगाए। इस अवसर पर स्वच्छता प्रश्न उत्तरी, बिंदी लगाओ, गुब्बारा नृत्य, चेयर रेस के रोचक आयोजन किए गए।विभिन्न स्पर्धाओ के विजाताओं को पुरुस्कृत किया गया। परिणाम निन्मानुसार रहे, स्वच्छता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित द्वितीय स्थान बालकृष्ण शर्मा तृतीय स्थान नीति टंडन, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिनी जोशी द्वितीय स्थान शबनम खान तृतीय स्थान संगीता शिंदे, चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधांशु नागर द्वितीय स्थान अमीत परमार तृतीय स्थान जी आर बड़ोदिया, मेमोरी गेम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अचला जोहरी द्वितीय स्थान रामदयाल दमदिया तृतीय स्थान अजय सोलंकी का रहा।

इस अवसर अतिथि स्वागत श्री सी. पी. जोशी, श्री पी. एल. डाबरे, श्रीमती नीति टंडन, आशू नागर, अरुण शर्मा, डॉ. स्वामीनाथ पाण्डेय, श्रीमती ममता कटारिया, अंकित शर्मा, वृतिका जोशी, हितेश जोशी, कपिल कलश, डॉ सुमन जैन, श्रीमती प्रभा बैरागी, नंदिनी जोशी, रजनी नरवरिया, डॉ. संध्या सक्सेना, रंजना मालवीय, मुकेश शिंदे, इंजीनियर शर्मा आदि ने किया। संचालन एवं आभार स्वामी मुस्कुराके ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles