जिले की जांच कार्यवाही के दौरान 2 दुकानो को सीलबंद कर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

0
215

उज्जैन – कलेक्टर श्री आशीष सिंह के  निर्देश अनुसार जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा नागदा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान सौरभ प्राथमिक उपभोक्ता भंडार नागदा, सर्वोदय प्राथमिक उपभोक्ता भंडार नागदा तथा वर्द्धमान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार नागदा की जांच की गई। सर्वोदय प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के विक्रेता द्वारा 4 उपभोकताओ द्वारा बताया गया की विक्रेता द्वारा उन्हें हकदारी से कम मात्रा में सामग्री देने, जांच समय उचित दुकान बंद होने, विक्रेता को जांच मोके पर बुलाये जाने पर फोन बंद पाए जाने से दुकान की विस्तृत जांच के लिए दुकान को सीलबंद कर प्रकरण निर्मित किया गया।

सौरभ प्राथमिक भंडार के विक्रेता द्वारा कुछ उपभोक्ताओं को केरोसिन वितरण नही करने, राशन सामग्री pos मशीन की रसीद नही  दिए जाने से प्रकरण निर्मित किया गया ।

नगर उज्जैन के बेगमपुरा स्थित मां शिप्रा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार राशन दुकान पर तहसीलदार तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गई । जांच के दौरान गोदाम के स्टाक का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन रिपोर्ट आधार पर किया गया जिसमें स्टॉक में अंतर होने के कारण राशन दुकान सील कर राशन दुकान के विक्रेता हर्ष भावसार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया l

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तराना द्वारा श्री कृष्ण प्राथमिक उपभोक्ता भंडार तराना का निरीक्षण किया गया, जिसमे उपभोक्ताओं द्वारा 2 माह की राशन सामग्री मिलना बताया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घटिया द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान घटिया का निरीक्षण किया गया, जिसमे उपभोक्ताओं द्वारा 2 माह की राशन सामग्री मिलना बताया गया।

जिले में आज 29 जनवरी को 132 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here