इंदौर में रेत व्यापारियों पर कार्रवाई के बाद भी सड़क किनारे बेखौफ खड़े कर रहे डंपर

नेमावर से आने वाले रेत के डंपरों को ट्रेंचिंग ग्राउंड के आसपास से हटाने के बाद भी नगर निगम, यातायात पुलिस की कार्रवाई का असर रेत व्यापारियों पर दिखाई नहीं दे रहा है।

अब नई अवैध रेत मंडी पालदा रोड पर लगने लगी हैं।

रेत व्यापारी बायपास देवगुराड़िया से लेकर पालदा रोड पर सड़क किनारे बेखौफ डंपर खड़े कर रहे हैं। रेत के डंपरों की आवाजाही से यहां ट्रैफिक जाम हो रहा है और दुर्घटनाएं भी। जिस स्थान पर यातायात पुलिस ने नो-पार्किंग का बोर्ड लगा रखे हैं वहीं लाइन से रेत ट्रक खड़े किए जा रहे हैं। पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस ने देवगुराड़िया ट्रेचिंग ग्राउंड के सामने खड़े रहने वाले रेत के डंपरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर नगर निगम की टीम और यातायात विभाग के साथ खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत व्यापारियों से बांड भरवाकर उन्हें रेत के डंपर सनावदिया में ही खड़े करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन दो-तीन दिन के बाद ही हिदायत बेअसर साबित हो गई। निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने पलटकर नहीं देखा। अब ये डंपर शहरी सीमा में और आगे तक पालदा रोड पर आ गए, जबकि उस स्थान पर पहले से ही यातायात पुलिस ने ट्रक खड़े करने पर सख्त कार्रवाई का बोर्ड लगा रखा है। डंपर खड़े कर रेत व्यापारी सड़क पर ही कुर्सियां लगाकर अवैध रेत मंडी चला रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के अधिकरियों ने बताया कि उन्हें भी पालदा में अवैध रेत मंडी लगने की सूचना मिली है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here