गांधी जी की विचारधारा कभी समाप्त नहीं हो सकती         


 

 जगोटी । महात्मा गांधी की सत्य और अहिंसा की विचारधारा को कभी समाप्त नहीं किया जा सकता,यह हर युग में प्रासंगिक होकर विश्व शांति व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेगी। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनन्त शर्मा ने गांधी जी के ७३ वे बलिदान दिवस पर कांग्रेस के जगोटी सैक्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चोक बाजार में व्यक्त किए। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रजनीश तिवारी ने की। जिला कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षक डा चैनसिह चौधरी ने पूज्य बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कहा कि आज़ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कतिपय तत्वों द्वारा गांधीजी के प्रति अनर्गल बातें की जा रही है जो कि घटिया मानसिकता को दर्शाती है,जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मोहनलाल हेड़ा, हाकमसिंह हिंगोनिया, शंकरलाल पटेल, लखन पांचाल, कमल चौहान, रवि सिसोदिया, आजाद शाह, रणछोड़ मालवीय, धनसिह पटेल, मनोहर पांचाल, भंवरलाल परमार आदि ने दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। संचालन युवा नेता जगदीश वर्मा ने किया। उक्त जानकारी कांग्रेस के जगोटी सैक्टर प्रभारी रवि बोड़ाना ने दी।   

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles