राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर स्थानी पेट्रोल पंप चौपाटी , विजय स्तम्भ पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 


तराना ( अर्पित बोड़ाना ) :- 30 जून को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय पेट्रोल पंप चौपाटी विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि कार्यक्रम विधायक महेश परमार के मुख्य आतिथ्य में पीसीसी सचिव संजय यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमे सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम के आयोजक संजय यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का संपूर्ण मानव जाति को ना सिर्फ पाठ पढ़ाया है बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया है

वह एक मजबूत चरित्र वाले व्यक्ति थे इसलिए हमें चाहिए कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा बताए गए पदचिन्हों पर चलें और अपने जीवन को सार्थक करें इस दौरान मंच के माध्यम से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं अन्य वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवनकाल पर प्रकाश डाला इस दौरान पीसीसी सचिव संजय यादव , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष उमेश शर्मा , विधानसभा समन्वयक कैलाश गोठी , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र कानडी , जिला पंचायत सदस्य कैलाश पाटीदार , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेख सलीम , मुकेश परमार , अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव यासीन , पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष सुल्तान खान , तराना मण्डलम अध्यक्ष महेश रावल , गुड्डू जागीरदार , युवा नेता टीपू कुरेशी , रामेश्वर मालवीय , इंदर सिंह , राम दरबार , संदीप नकुम , साजिद खान , अली हुसैन सरकार , श्याम घुरावड़ , आनंद राणावत , मनोहर मोगिया , ईश्वर राजोरिया , रोहित राजोरिया , अरबाज जागीरदार गोलू , शिवपाल सिंह लोधी , कृष्णपाल सिंह पवार एडवोकेट , रजनीश मालवीय एडवोकेट , रवी चौहान , धर्मेंद्र सिंह , करण सिंह गहलोत , संतोष नवरंग , राहुल नरवरिया , चरणसिंह , नईम भाई रामू गोस्वामी , संदीप राठौड़ , अनिल मालवीय , उमेश मालवीय , प्रशांत सिसोदिया , गोपाल बोड़ाना , युवा नेता मोंटू मालवीय , मांगीलाल मालवीय , राहुल मालवीय , शेखर शर्मा , माधव सिंह बड़ाल , सलीम मेव गबु , सदानंद दीक्षित , विक्रम राठौड़ एडवोकेट , विजेंद्र सिंह , सुरेश जाट , रामचंद्र दुबली , धर्मेंद्र शर्मा , संजीव हरड़ सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे पुष्पांजलि कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर दांत में 2 मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles