मध्यप्रदेश:- 17 फरवरी से होगी बोर्ड परीक्षाए, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोले- माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी टाइम टेबल के अनुसार ही होगी परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद अब बोर्ड परीक्षाएं भी माध्यमिक शिक्षा मण्डल की तरफ से जारी टाइम टेबल के अनुसार ही होंगी। इस संबंध में मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान जारी किया और विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने की अपील की।

मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें।

बता दें प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से पहली से 12वीं तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का देखते हुए 14 जनवरी 2022 से कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल एवं छात्रावास 31 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद किए गए थे।

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्णय के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किए जाएंगे। वहीं, इसके बाद शेष बची क्षमता में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रावास, आवासीय विद्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक विद्यार्थी उपस्थित न हो।

हाई स्कूल (10वीं)

  • परीक्षा शुरू होगी : 1 फरवरी 2022
  • अंतिम पेपर : 10 मार्च 2022
  • समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं)

  • परीक्षा शुरू होगी : 11 फरवरी 2022
  • अंतिम पेपर : 12 मार्च 2022
  • समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here