बुधवार को खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का सुंदर श्रृंगार हुआ। भगवान गणेश का मंदिर के पुजारियों ने पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें शुद्ध घी और सिंदूर लगाया। भगवान गणेश को नए वस्त्र पहनाए गए।
लंबोदर के साथ विराजित रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ को भी नए वस्त्र पहनाकर सुंदर श्रृंगार किया। विभिन्न किस्मों के फूलों की और ध्रुवा की माला गणेश जी को पहनाई। साथ ही भगवान के मुकुट पर भी गुलाब की और सफेद फूलों की माला अर्पित की। पुजारियों ने भगवान की आरती कर उन्हें मिठाई का भोग लगाया। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट का कहना है कोविड के कारण भक्तों की संख्या पर असर हुआ है पर बुधवार और रविवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को आते है। मनोकामना के लिए कई भक्त उल्टा स्वस्तिक भी बनाते है।